400 people fall ill after eating Rasmalai at wedding function…#mathuranews
I-T Raid Agra Update : Counting of Cash continue after 37 hours in shoe Businessman house in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में 37 घंटे के बाद भी जूता कारोबारी के आवास पर नोटों की गिनती चल रही है, डबल बेड के साथ ही जूतों के डिब्बों में भी मिली 500 500 के नोटों की गड्डियां। गर्म होने से कई बार बंद हुई मशीनें। पर्चियां मिली। वीडियो
आयकर विभाग, आगरा के इन्वेस्टीगेशन शाखा ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त निदेशक जांच डॉ. अमरजोत के नेत्रत्व में शनिवार दोपहर 11 बजे हींग की मंडी स्थित हरिमिलाप ट्रेडर्स, एमजी रोड स्थित बीके शूज और उनके ही परिवार के ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर पर छापा मारा। रविवार रात 12 बजे तक आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी हुई थी।
हरमिलाप ट्रेडर्स के संचालक रामनाथ डंग के डबल बेड में मिली 500 के नोटों की गड्डी
आयकर विभाग के 80 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने इन तीनों जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। एक टीम हरमिलाप ट्रेडर्स के संचालक रामनाथ डंग और संजीव डंग के आलोक नगर, जयपुर हाउस स्थित आवास पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की टीम को घर के अंदर डबल बेड में रखे बैगों में 500 के नोटों की गड्डी मिली, नोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि नोटों को गिनने के लिए एक के बाद एक 10 मशीने मंगानी पड़ी। रविवार रात 12 बजे तक नोटों की गिनती चल रही थी। जूतों के कार्टन में भी नोटों की गड्डियां मिली हैं, इनकी गिनती की जा रही है।
100 करोड़ तक पहुंच सकता है कैश
मीडिया रिपोर्ट में हरमिलाप ट्रेडर्स से शनिवार को 60 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान था, देर रात तक नोटों की गिनती जा रही है। 500 500 के नोटों की संख्या अधिक होने पर कई टीमें नोट गिनने के लिए लगाई गई हैं। 37 घंटे बाद भी गिनती चल रही है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नकदी 100 करोड़ से अधिक की हो सकती है। नकदी कितनी है इसकी अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इन पर मारे गए छापे
-हरमिलाप ट्रेडर्स -हींग की मंडी, जयपुर हाउस के आलोक नगर स्थित आवास प्रोपराइटर रामनाथ डंग और संजीव डंग
बीके शूज, सुभाष पार्क, एमजी रोड- प्रोपराइटर सूर्य नगर निवासी सुभाष मिड्डा और अशोक मिड्डा
मंशु शूज, ढाकरान,– प्रोपराइटर शंकर ग्रीन्स ताजनगरी फेज टू के रहने वाले हरदीप मिड्डा
टीम को मिली पर्चिंया
आयकर विभाग की टीम को पर्चियां मिली हैं, इन्हीं पर्चियों से जूता बाजार में लेनदेन किया जाता है। इसके साथ ही निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं। लैपटॉप से लेकर अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।