आगरालीक्स आगरा में मस्जिद परिसर में मिला अर्धनग्न युवती के शव की पर्स में मिले युवक के फोटो से शिनाख्त, सीसीटीवी से मिले अहम सुबूत, वीडियो।
आगरा के ताजमहल पूर्वी गेट से नगला पैमा के रास्ते में लकड़हारा मस्जिद है, मस्जिद में दिन में कोई नहीं रहता है, नमाज के समय पर लोग आते हैं। मस्जिद परिसर के गेट को बंद कर रोशनदान में चाबी रख देते हैं। रविवार दोपहर में आसिफ मस्जिद में नमाज पढ़ने गया, उसने बाहर का गेट खोल दिया लेकिन अंदर से गेट बंद था इस पर उसने अंदर देखा तो उसकी चीख निकल गई। अंदर युवती का शव पड़ा हुआ था।
अर्धनग्न शव, चेहरे पर भारी पत्थर
पुलिस के पहुंचने के बाद मस्जिद में अंदर गए, युवती का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ था और चेहरे पर भारी पत्थर रखा था। सिर से खून बह रहा था, आशंका है कि पत्थर से सिर पर वार कर हत्या की गई, इसके बाद सिर पर ही पत्थर रख दिया गया। युवती के पास एक पर्स मिला, पर्स में क युवक का फोटा रखा था। उस फोटो से कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस युवती के घर तक पहुंच गई, युवती विवाहिता है उसके बच्चे भी बढ़े हैं।
सीसीटीवी से मिले अहम सुराग
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कई टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस की एक टीम ने सीसीटीवी चेक किए, सीसीटीवी से अहम सुराग मिले हैं। युवती एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या करने वाला उसका परिचित हो सकता है।