आगरालीक्स… आगरा में आयकर विभाग के छापे के 55 घंटे बाद करीब 60 करोड़ की नकदी बैंक में जमा। बड़ी मात्रा में ज्वैलरी, पर्चियां मिली। तीनों जूता कारोबारियों से लेनदेन करने वाले व्यापारियों के उड़े होश। जांच जारी। ( I-T Raid Agra Update Video)
आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह 11 बजे जूता कारोबारी रामनाथ डंक के हरमिलाप ट्रेडर्स, हींग की मंडी, सुभाष मिड्डा और अशोक मिड्डा के बीके शूज, सुभाष पार्क, एमजी रोड और हरदीप मिड्डा के मंशु शूज, ढाकरान सहित 14 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। 55 घंटे बाद सोमवार शाम छह बजे तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। ( Cash in two van deposit in Bank)
हरमिलाप ट्रेडर्स की नकदी दो वैन से बैंक में कराई जमा
हरमिलाप ट्रेडर्स के संचालक रामनाथ डंक के जयपुर हाउस स्थित आवास से आयकर विभाग की टीम को बड़ी मात्रा में नकदी मिली थी। डबल बेड, जूतों के डिब्बे और बैब से 500 500 के नोट की गडडी मिली थी। दो दिन तक नोटों की गिनती चलती रही। सोमवार सुबह दो वैन से हरमिलाप ट्रेडर्स के संचालक के घर से मिली नकदी को स्टेट बैंक में जमा कराया गया, अब बैंक में नोटों की गिनती की जा रही है। 60 करोड़ से अधिक की नकदी होने का आकलन है।
बड़ी मात्रा में ज्वैलरी और पर्चियां मिली
हरमिलाप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनाथ डंग के जयुपर हाउस सहित एक अन्य घर से आयकर विभाग की टीम को बड़ी मात्रा में ज्वैलरी और पर्चियां मिली है। ये ज्वैलरी किसकी है यह पता लगाया जा रहा है, जो कारोबारी पैसे लेने आते हैं उनकी ज्वैलरी तो नहीं है इसका भी पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही जूता कारोबार में लेनदेन के लिए इस्तेमाल होने वाली पर्चियां भी मिली हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। ( After 55 hours of raid Jewellery , Slips of cash found in shoe trader house)
मंशु और बीके शूज से भी मिली नकदी
आयकर विभाग की टीम को मंशु शूज के प्रोपराइटर हरदीप मिड्डा के घर से भी नकदी मिली है इसकी जांच की जा रही है, दो करोड़ से अधिक की नकदी बताई जा रही है। इसके साथ ही बीके शूज के आवास से भी नकदी मिली है इसकी जांच चल रही है।