आगरालीक्स…. आगरा में पूर्व विधायक और मीट एक्सपोर्टर जुल्फिकार अहमद भुट्टो की कंपनी एचएमए ग्रुप पर 12 शहरों में आयकर विभाग की 15 घंटे से सर्च जारी, 35 ठिकानों पर टीम जांच में जुटी।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा के बसपा सरकार में विधायक रहे जुल्फिकार अहमद भुट्टो की कंपनी एचएमए ग्रुप का मीट एक्सपोर्टर का काम है। इसमें उनके साथ ही उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी मालिक हैं। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह आठ बजे एचएमए ग्रुप के संचालक पूर्व विधायक और मीट एक्सपोर्टर जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आगरा स्थित विभव नगर, मलको गली स्थित आवास, फतेहाबाद रोड स्थित कार्यालय, कुबेरपुर स्थित स्लाटर हाउस सहित उनके भाईयों के घर और कार्यालय पर सर्च शुरू की।
35 ठिकानों पर चल रही सर्च
आयकर विभाग की सर्च आगरा के साथ ही अलीगढ़, दिल्ली, मुंबई, कानपुर सहित 12 शहरों में 35 ठिकानों पर चल रही है। टीम आगरा में ही 18 ठिकानों पर सर्च कर रही है, आयकर विभाग की कई टीमें सर्च में जुटी हुई हैं।
यह भी है चर्चा
चर्चा है कि पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने अभी हाल में अपनी बेटी की शादी की थी, इसमें शाही खर्चा किया गया था। इसके बाद से आयकर विभाग की टीम रैकी में जुट गई और एक साथ कई ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की गई।