आगरालीक्स… आगरा में आयकर विभाग को जूता कारोबारी के घर आठ फीट ऊंची और दो फीट गहरी अलमारी में मिले 500 के नोटों के 11200 बंडल, 56 करोड़ कैश बैंक में जमा। 40 करोड़ की पर्ची मिली, अभी जांच जारी। ( I-T Raid Update Agra Live)
आगरा में आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को जयपुर हाउस के रहने वाले रामनाथ डंग के हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स, सुभाष मिड्डा और अशोक मिड्डा के बीके शूज, सुभाष पार्क, एमजी रोड और हरदीप मिड्डा के मंशु शूज, ढाकरान सहित 14 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। 55 घंटे बाद सोमवार शाम छह बजे तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। ( Rs 56 crore cash deposit in Bank)
500 के नोटों के 11200 बंडल मिले
आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह 11 बजे 48 घंटे बाद दो वैन में भरकर कैश स्टेट बैंक में जमा करने के लिए भेजा। हरिमलाप ट्रेडर्स के घर से सबसे ज्यादा कैश मिला है। घर पर आठ फीट ऊंची और दो फीट गहरी अलमारी, पुरानी तिजोरी और डबल बेड में रखे बैग में 500 500 की गडडी रखी हुई थी। टीम ने 500 के नोटों के 11200 बंडल जब्त किए। आयकर विभाग की टीम ने हरिमिलाप ट्रेडर्स से 53 करोड़ रुपये, बीके शूज से एक करोड़ और मंशु फुटवियर से 2.5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। इसे बैंक में जमा करा दिया है।
करोड़ो की पर्चियां और निवेश के दस्तावेज मिले
आयकर विभाग की टीम को करोड़ों की पर्चियां मिली हैं, कारोबारियों के लेनदेन की पर्चियां हैं इनकी भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर विभाग की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में 56 करोड़ का कैश मिला है। आयकर विभाग की टीमें जांच में जुटी हुई है।