आगरालीक्स…भारतीय वायु सेना ने निकाली 317 पदों पर भर्ती. 1 दिसंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन. जानिए अधिक जानकारी.
भारतीय वायु सेना में जाने वाले उम्मीदवारो के लिए अहम सूचना. भारतीय वायु सेना 1 दिसंबर 2021 से आईएएफ एएफसीएटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. जो भी इच्छुक उम्मीदवार एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे (AFCAT) क आधिकारीक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आईएएफ इस भर्ती अभियान से कुल 317 पदों को भरेगा. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 है. एएपसीएटी कोर्स जनवरी 2023 में समाप्त होगा.
पदों की संख्या
एसएससी— 77 पद
एई— 129 पद
एडमिन— 51 पद
अधिनियम— 21 पद
एलजी— 39 पद
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है
https://afcat.cdac.in/AFCAT/index.html
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच के लिए 20 से 24 वर्ष. ग्राउंड ब्रांचेज के लिए 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.एनसीसी स्पेशल एंट्री वाले अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
.