आगरालीक्स…(3 November 2021 Agra News) इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए निकाली भर्ती. जानिए कैसे करें आवेदन..
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन (IBPS SO Recruitment 2021 Notification) जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार के लिए बैंक में जॉब की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इस भर्ती अभियान से (IBPS) 1800 से ज्यादा रिक्तियां भरेगा. आवेदन की प्रक्रिया आज (3 नवंबर 2021) से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 23 नवंबर है. आईटी, एग्रीकल्चर, राजभाषा, लॉ, एचआर/पर्सोनेल और मार्केटिंग विभाग में ये वैकेंसी निकली हैं. इस भर्ती के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे. जानिए अधिक जानकारी…
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिये लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है.
https://ibpsonline.ibps.in/crpspxinov21/
वेकेंसी डिटेल्स
आईटी ऑफिसर – 220 पद
कृषि क्षेत्र अधिकारी – 884 पद
राजभाषा अधिकारी – 84 पद
विधि अधिकारी – 44 पद
एचआर/कार्मिक ऑफिसर – 61 पद
मार्केटिंग ऑफिसर – 535 पद
आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2021 को 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 नवंबर 1991 से पहले और 1 नवंबर 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं दूसरी ओर अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा.