Friday , 4 April 2025
Home agraleaks If you are going to Vrindavan then see the route
agraleaksअध्यात्मटॉप न्यूज़बिगलीक्समथुरालीक्स

If you are going to Vrindavan then see the route

आगरालीक्स…(23 July News)। गुरुपूर्णिमा पर्व पर मथुरा—वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी उमड़ती है। लोग बांके बिहारी जी के दर्शन को बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इसके अलावा वृंदावन में कई संतों के आश्रम हैं। यहां भी गुरु दर्शन करने के लिए लोग जाते हैं। ऐसे में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मथुरा पुलिस ने रूट में बदलाव किया है। वृंदावन में शुक्रवार से रविवार तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। ये वाहन नेशनल हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे से प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

यहां किया गया बदलाव

  1. यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए हाईवे को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए जाएंगे।
  2. नेशनल हाईवे स्थित छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाएंगे।
  3. वृंदावन में कोई भी भारी या व्यावसायिक वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।
  4. श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसके लिए वृंदावन में 23 से 25 जुलाई तक ई रिक्शा चलाए जाएंगे।

इन मार्गो पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित

  1. छटीकरा—वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
  2. यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन आने वाले वाहन दारूक पार्किंग से आगे नहीं जा सकेंगे।
  3. मथुरा—वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।

यह रहेगी पार्किंग की सुविधा

  1. यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा मंडी पार्किंग, दारूक पार्किंग, टीएफसी मैदान पार्किंग, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग पर रहेगी।
  2. छटीकरा से वृंदावन आने वाले वाहन माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग में बड़े वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इसके अलावा माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने रॉयल भारती मोड़ पार्किंग में छोटे वाहन खड़े किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त मल्टीलेवल पार्किंग में, अन्नपूर्णा पार्किंग में, प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग में, हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग में वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
  3. मथुरा से वृंदावन आने वाले वाहनों को आईटीआई ग्राउंड पार्किंग के अलावा पागल बाबा ट्रस्ट की भूमिगत पार्किंग में और चौहान पार्किंग में पा​र्क किया जा सकेगा।

पहले ही गोवर्धन पहुंच गए श्रद्धालु
किसी भी प्रकार के प्रतिबंध और दो दिन शनिवार और रविवार के लॉकडाउन के चलते अधिकांश श्रद्धालु गुरुवार रात तक ही गोवर्धन पहुंच गए। इसके अलावा वृंदावन में भी देर रात तक बड़ी संख्या में भक्त अपने अराध्य बांके बिहारी जी के दर्शन को पहुंच चुके थे। वृंदावन स्थित आश्रमों में भी शिष्य गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने के लिए शुक्रवार सुबह तक पहुंचते रहे। ऐसे में होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह बुक हो गईं।

निरस्त हो चुका है मुड़िया पूर्णिमा मेला
अभी कुछ दिन पहले गोवर्धन में प्रशासन ने मुड़िया संतों से वार्ता के बाद कोरोना को देखते हुए मुड़िया पूर्णिमा मेला निरस्त कर दिया था। इसके बाद से गोवर्धन जाने वाले रास्तों पर पुलिस भी तैनात की गई है। बता दें कि गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन में लाखों लोग ​श्री गिरिराज की परिक्रमा को आते हैं।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: 8 lakh cash and 15 lakhs worth of jewellery was stolen from inside the house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 23 लाख की चोरी की बड़ी वारदात. घर के अंदर...

टॉप न्यूज़

Agra News: Police removed the dead body of a married woman from the burning pyre in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जलती चिता से पुलिस ने निकाला विवाहिता का शव. पुलिस...

बिगलीक्स

Agra News: DM’s strict orders to book sellers and school operators regarding expensive books in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में महंगी किताबों व ड्रेस पर डीएम के सख्त आदेश, बिना...

बिगलीक्स

Agra News Video : Agra Police Flag March in Mixed Population area#Agra

आगरालीक्स.. वीडियो.. ​आगरा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जुम्मे...

error: Content is protected !!