लखनऊलीक्स.. सीएम योगी की सख्त चेतावनी। कहा, प्रदेश में राह चलती लड़की से छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करता मिलेगा। पुलिस अब अलर्ट..
सुरक्षा में सेंध लगाना कतई बर्दाश्त नहीं
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि क़ानून सबके लिए सुरक्षा देगा, लेकिन राह चलते हुए किसी बेटी के साथ अगर किसी ने छेड़छाड़ करते हुए उसकी सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया, तो अगले चौराहे पर उसका इंतज़ार यमराज कर रहा होगा, उसको यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा।
अंबेडकर नगर की घटना के बाद सख्त रुख
सीएम योगी ने यह बात उस घटना को लेकर की है जब अंबेडकर नगर में छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींच लिए जाने से एक लड़की सड़क पर गिर गई और फिर बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने भी जांच में छेड़खानी की घटना माना
घटना के संबंध में अंबेडकर नगर की पुलिस का कहना है कि पहले यह पता चला था कि लडकी की मौत हादसेमें हुई है लेकिन जांच में बदमाशों द्वारा दुपट्टा खींचे जाने से यह हादसा होने की जानकारी हुई।