इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, अलीगढ़ के इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ गोविंद गोविंद वार्ष्णेय ने बताया कि कोर्स करने से पूर्व उसका कितना शुल्क है, इस पर हर छात्रों की निगाह रहती है। इग्नू द्वारा एससी, एसटी के छात्र-छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण कोर्स बिना शुल्क कराने का प्रावधान किया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के छात्र-छात्राओं के लिए एससीएसपी यानि अनुसूचित जाति उपयोजना व टीएसपी यानि जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2016-17 में पायलट तौर पर बिना शुल्क कोर्स कराने के दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इग्नू ने भी जुलाई 2016 व जनवरी 2017 सत्र के अंतर्गत अपने यहां बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, बीटीएस, बीसीए कोर्स में एससी, एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं को कोर्स फीस में छूट देते हुए बिना शुल्क प्रवेश कराने के निर्देश जारी कर दिये हैं। छूट में लेट फीस, टर्म एण्ड एक्जाम फीस, कन्वोकेशन फीस आदि शामिल नहीं होंगे।
17 अगस्त तक करें आवेदन
इग्नू के शुल्क में छूट वाले कोर्सों में विद्यार्थी पंचशील कॉलोनी स्थित आईआईएमटी, अलीगढ़ इग्नू स्टडी सेंटर या मैरिस रोड़ स्थित इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय पर सम्पर्क कर सकता है और फॉर्म लेकर अंतिम तिथि 17 अगस्त 2016 से पूर्व जमा कर सकता है।
Leave a comment