Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
IMA Agra issued helpline number to complain of hospitals…know the number#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इलाज के नाम पर लाखों के बिल थमा रहे अस्पताल. कई मामले आने पर आईएमए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर. कहा इस पर करें शिकायत, 24 घंटे में होगी कार्रवाई
ग्रीवांस सेल का किया गठन
लगातार अस्पतालों द्वारा मरीजों के तीमारदारों को उपचार के नाम पर लाखों के बिल थमाने के मामले सामने आने पर आईएमए आगरा ने शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की. आईएमए भवन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर लगातार बिलों को लेकर अस्पतालों पर उठाए जा रहे शिकायतों को लेकर ima आगरा ने एक ग्रीवांस सेल का गठन किया है. इस सेल का नंबर एवं ईमेल आईडी आज शाम को जारी किया है.
शिकायत करें, 24 घंटे में कार्रवाई
किसी भी मरीज को, आईएमए के किसी भी अस्पताल से इलाज अथवा बिल संबंधी कोई भी शिकायत है तो वह सर्वप्रथम इस सेल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है. 24 घंटे के अंदर उसकी समस्या का निपटारा किया जाएगा. आईएमए अध्यक्ष डॉ राजीव उपाध्याय ने इस सेल का कन्वीनर पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी सहित 5 और मेंबर्स को बनाया है.
इस कमेटी के सदस्य इस प्रकार हैं__
Dr Arun Chaturvedi Ex president ,convenor.
Dr. Anoop dixit IMA secretary,surgeon and intensivist
Dr Y B Agarwal Ex president as Physician
Dr Sanjay Chaturvedi Ex sec
Dr Ranvir Tyagi critical care
Dr Jitendra Chaudhry IMA treasurer ( sec of this committee)
ये है हेल्पलाइन नंबर
PH.NO.HELP LINE 9412516515
ये रहे मौजूद
प्रेस conference में डॉ राजीव उपाध्याय, डॉ अनूप दीक्षित, डॉ ओपी यादव, डॉ. रवि पचौरी, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ पंकज नागायाच मौजूद रहे.