आगरालीक्स ..आगरा में आईएमए चुनाव समिति के दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है, चार बजे एग्जीक्यूटिव की बैठक है। आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच समझौते के प्रयास चल रहे हैं। चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक शिरोमणि और डॉ आरएस कपूर ने इस्तीफा दे दिया है।
आगरा के आईएमए 2019 का चुनाव 29 सितंबर को होना है, 12 सितंबर तक नामांकन पत्र जमा किए गए। 15 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव समिति ने अध्यक्ष निर्वाचित पद के दावेदार डॉ राजीव उपाध्याय का नामांकन निरस्त कर दिया, उन्होंने अपने नामांकन में पद का नाम अध्यक्ष निर्वाचित की जगह अध्यक्ष लिखा है। अध्यक्ष निर्वाचित के पद पर डॉ राजीव उपाध्याय और डॉ सलित भारद्वाज ने नामांकन किया था। अब अध्यक्ष निर्वाचित के पद के लिए डॉ सलिल भारद्वाज एक मात्र प्रत्याशी हैं।
आधी रात तक चली बैठक,
डॉ राजीव उपाध्याय सहित चार दावेदारों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं, इनके नामांकन पत्र पर पुनर्विचार के लिए आम बैठक बुलाई गई, इसमें भी निर्णय न होने पर मंगलवार रात को होटल पीएल पैलेस में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई। दोनों उम्मीदवारों को आपस में विचार विमर्श के लिए मौका दिया। अंत में बिना निष्कर्ष के उम्मीदवारों द्वारा मंथन के लिए कुछ वक्त मांग कर उस अनौपचारिक बैठक का अंत हुआ।
दुर्भाग्यवश वहां कोई भी उम्मीदवार का प्रत्यावेदन न तो था और न ही प्रस्तुत हुआ, इसलिए पुनर्विचार तो छोड़ो प्रत्यावेदन देखने, सुनने या पड़ने को भी नहीं मिला।
तब से अब तक प्रत्यावेदन पर पुनर्विचार के लिए चुनाव समिति की कोई भी बैठक माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा नहीं बुलाई गयी है।
अब चार बजे बैठक
गुरुवार को आईएमए भवन तोता का ताल पर शाम चार बजे बैठक बुलाई गई है, इसमें चुनाव समिति को भंग करते समय अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
फाइल फोटो