आगरालीक्स…नाट्यकर्म थियेटर की एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए आयोजित कार्यशाला में महिलाओं ने किया मेरी कहानी सुनो नाटक का भावपूर्ण मंचन।
सात दिवसीय कार्यशाला का समापन
नाट्यकर्म थिएटर की तरफ से शीरोज हैंगआउट कैफे में आयोजित सात दिवसीय नाटक कार्यशाला का समापन हुआ । कार्यशाला एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए आयोजित की गयी थी।
एसिड सरवाइवर्स के जीवन को दर्शाया
अंतिम दिन सभी महिलाओं ने नाटक का मंचन किया । नाटक का नाम था “मेरी कहानी सुनो” इसमें ( एसिड सरवाइवर्स के जीवन को दर्शाया गया ) इसका र्निर्देशन किया नाट्यकर्म थिएटर की र्निदेशिका मन्नू शर्मा ने।
इन कलाकारों ने किया प्रतिभाग
प्रस्तुति में शामिल कलाकार रहे गीता, रुक्केया, डौली, नगमा, सुधा, मानिनि,शिवनारायण, आकाश संचालन रहा राम उपाध्याय का और धन्यवाद ज्ञापन किया आशीष शुक्ल ने, साथ ही कलाकारो का प्रोत्साहन बढ़ाया डॉ विजय शर्मा और राहुल अचलेश ने ।