आगरालीक्स… आगरा में राम की बयार में कारोबार भी चमका। श्री राम ध्वज, बैनर, पटके, होर्डिंग्स चुनाव की तरह सजे। गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगे भी छाए।
बाजार भी हो रहे हैं अब राममय
अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आगरा में भी वातावरण राममय हो रहा है। श्रीराम के नाम पर कारोबार में भी चमक आ रही है, राम नाम के झंडे बैनर, पटके, होर्डिंग्स की मांग बढ़ गई है। लोग इन चीजों की दुकानों पर मांग कर रहे हैं औऱ अपने हिसाब से इन चीजों की डिमांड कर रहे हैं।
चुनाव की तरह सज गई है श्रीराम से जुड़ी सामग्री
श्रीराम से जुड़ी वस्तुएं बाजार में चुनाव के समय की तरह सज गई हैं। दुकानदारों ने इनका अपनी दुकानों के आगे अच्छा खासा डिस्प्ले कर रखा है।
सेठगली में दुकानों पर सजे हैं श्रीराम ध्वज, तिरंगे

सेठगली में स्थित दुकानों पर श्रीराम से संबंधित जय श्रीराम लिखे ध्वज,-बैनर, पटके सामने ही लगा दिए गए हैं, जिससे लोग खरीदारी कर रहे हैं। एक बड़ा श्रीराम लिखा ध्वज 60 रुपये का है लेकिन मोलभाव करने पर दर्जन के हिसाब से 45 से 50 रुपये का पड़ जा रहा है। पटके भी दर्जन औऱ सैकड़े के हिसाब से हैं। संजय प्लेस में भी होर्डिंग्स औऱ बैनर तैयार कराए जा रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के झंडे बैनर भी सजे
गणतंत्र दिवस को लेकर झंडे-बैनर सज गए हैं लेकिन अभी इनकी मांग कम है। इस संबंध में दुकानदारों का कहना है कि अभी मांग और बढ़ेगी।