आगरालीक्स…आगरा में सटोरिये और जुआरियों पर कसा शिकंजा। थाने में बुलाकर जुआ-सट्टा नहीं खेलने की दिलाई शपथ। देखें वीडियो…
पुलिस का सुधारने की दिशा में प्रयास
आगरा कमिश्नरेट के थानों में रविवार को पुलिस ने जुआरी और सटोरियों को सुधारने की दिशा में प्रयास करते हुए जुआ-सट्टा नहीं खेलने की शपथ दिलाई और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने को कहाष।
दस साल में जुए-सट्टे में बंद लोगों की सूची बनाई
पुलिस ने 10 वर्ष के दौरान जुए और सट्टे में बंद हुए जुआरियों को सूची बनाई है। पुलिस ने इनमें कई बार जुए और सट्टे में पकड़े गए आरोपितों को आज थाने बुलाया और शपथ दिलाई गई।
भविष्य में नहीं खेलने की शपथ, मजदूरी भी कर रहे
जुआरियों और सटोरियों ने ली शपथ कि भविष्य में नहीं खेलेंगे जुआ और सट्टा। वर्तमान में कई जुआरी और सटोरिया अब सब्जी की ठेल, फैक्ट्री में मजदूरी समेत अन्य कार्य कर रहे हैं।