आगरालीक्स…आगरा में बैंड-बाजों के साथ नाले के पानी में मनाई शादी की सालगिरह। वोट न देने की तख्तियों संग प्रदर्शन। देखें फोटो। आपकी राय..
शमसाबाद रोड स्थित नगला कली का है मामला
आगरा के शमसाबाद रोड स्थित नगला कली में कुछ कॉलोनी हैं, इन कॉलोनियों में ना सड़क बनी है ना पानी की निकासी के लिए नाले और नालियां हैं। स्थानीय लोग सालों से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान न होने पर कॉलोनी के लोगों ने नाले पर वैडिंग सेरेमनी, यानी शादी की सालगिरह मनाकर विरोध दर्ज कराएंगे।
शादी की 17वीं सालगिरह पर किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन की शुरुआत स्थानीय निवासी श्रीभगवान शर्मा और उनकी पत्नी उमा ने आज रविवार को अपनी शादी की 17वीं सालगिरह विरोध प्रदर्शन के साथ मनाई।
ब्यूटीपार्लर से तैयार होकर आए दंपति
श्रीभगवान शर्मा और उनकी पत्नी ब्यूटीपार्लर से तैयार होकर आए और बैंड-बाजों के साथ कॉलोनीवासियों के साथ नाले के जलभराव पर जयमाला डाली गई। इसमें लोग सड़क और नाला नहीं बनने पर वोट नहीं देने की तख्तियां लिए खड़े थे।
निमंत्रण पत्र पर नहीं आया कोई अफसर और कर्मी
विरोध के इस अनोखे प्रदर्शन में कॉलोनिवासियों की ओर से बिल्डर, जनप्रतिधिनोयों सहित जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निमंत्रण भेजा गया था लेकिन इसमें कोई शामिल नहीं हुआ। बाद में विरोध प्रदर्शन करने वाले दंपति फूलों से सजी कार से विदा होकर गए।
शांतिप्रिय लोग हैं इसलिए ऐसा प्रदर्शन
स्थानीय लोगों का कहना है कि सालों से अपने क्षेत्र की समस्या के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। मगर, उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, शांति प्रिय लोग हैं इसलिए इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।