आगरालीक्स… आगरा में शाहगंज के नरीपुरा में स्थित पुराने मंदिर पर आज कब्जे के लिए ताला लगाया। पूजा कर रही महिलाएं और बच्चे बंद। विधायक धरने पर बैठे।
नरीपुरा में मंदिर के गेट पर ताला जड़ दिया

शाहगंज के नरीपुरा में एक मंदिर है। इस मंदिर को लेकर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। बताया गया है कि आज सुबह मंदिर में महिलाएं पूजा कर रही थीं और कुछ बच्चे उनके साथ थे। इसी बीच कब्जा करने आए लोगों ने मंदिर के गेट पर ताला जड़ दिया। इससे हंगामा हो गया।
विधायक धऱने पर, चार घंटे बाद पुलिस ने खुलवाया ताला
घटना की जानकारी मिलने पर विधायक डा. जीएस धर्मेश धरने पर बैठ गए। दो घंट तक धरना चलता रहा। घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाकर महिला व बच्चों को बाहर निकाला।