अयोध्यालीक्स…अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला ने अपनी पहली होली मनाई। फूलों से सजाकर माथे पर गुलाल लगाया।
माथे पर गुलाल लगाया, भक्तों संग खेली होली
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को फूलों से सजाया गया । माथे पर गुलाल लगाया गया । गुलाबी पोशाक पहने रामलला आकर्षक लग रहे थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दरबार पहुंचे और अपने आराध्य के दर्शन कर कृतार्थ हुए।
उत्सव का रहा माहौल
धर्मनगरी अयोध्या में कई दिनों पहले से उत्सव का माहौल है। इसलिए कि इस बार की होली खास है।