आगरालीक्स.. आगरा में दो महीने की बेटी के साथ युवती को घर से बाहर निकाला, घर के गेट पर युवती ने दिया धरना।
आगरा के शाहगंज में शिकोहाबाद की रहने वाली युवती की दो साल पहले शादी हुई है। पति राशन डीलर है, दो महीने की बेटी है। युवती का आरोप है कि शादी के ही ससुरालीजन परेशान कर रहे हैं। मंगलवार सुबह आठ बजे वह घर का सामान लेने के लिए गई थी, वापस लौटी तो सास ने उसकी बेटी को बाहर लिटा दिया और अंदर से गेट बंद कर दिया। गेटे खोलने के लिए कहा लेकिन नहीं खोला, गेट के बाहर ही युवती धरने पर बैठ गई।
एक महीने से पति रह रहा अलग
युवती का कहना है कि पति के किसी महिला से संबंध हैं, इसके चलते वह उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है। एक महीने से उससे अलग रह रहा है और घर पर भी नहीं आता है। घर पर सीसीटीवी लगा दिए, वह अपनी बच्ची को स्तनपान करा रही थी, इसका वीडियो वायरल कर दिया। 112 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस आ गई लेकिन गेट नहीं खोला। यूवती को पुलिस ने रिश्तेदार के घर पहुंचा दिया, एसीपी लोहामंडी मंयक तिवारी के अनुसार, ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है।