In laws murdered there son in law in Agra
मलपुरा के सिरौली स्थित नगला प्रताप निवासी 25 वर्षीय सुनील कुमार की शादी छह साल पूर्व रजनी से हुई थी। पत्नी का पीहर ताजगंज के पचगाई खेड़ा में है। बुधवार रात सुनील ने पत्नी से सब्जी बनाने की कहा, उसने अनसुना कर दिया। जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, पत्नी ने सुनील का कॉलर पकड़ लिया। जिस पर उसने पत्नी को चांटा मार दिया। सुनील के छोटे भाई रवि के मुताबिक भाभी रजनी ने अपने पीहर वालों को फोन करके बुला लिया।
गुरुवार सुबह रजनी के पिता जगदीश सिंह भाई बन्ने और काले आदि वहां पहुंच गए। सुनील के साथ मारपीट करने के बाद रजनी और उसी घर में ब्याही दूसरी बेटी कृष्ण को अपने साथ लेकर चले गए। साथ ही धमकी देते हुए सुनील के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। दोपहर में पुलिस सुनील के घर पहुंची तो वह घर से भाग गया और कई घंटे बाद वापस लौटा।
रवि के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे सुनील शौच के लिए खेत पर गया था। करीब आधा घंटे बाद गांव की एक महिला खेत की ओर गई तो वहां सुनील की लाश पड़ी देख इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सुनील की कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई थी। मौके पर एसएसपी राजेश डी मोदक और एसपी ग्रामीण बबिता साहू पहुंच गई। मृतक के भाई रवि ने हत्यारोप में ससुर जगदीश सालों को बन्ने और काले को नामजद किया है।
दूसरी बेटी का उजड़ा घर
सुनील की हत्या ने रजनी की मांग उजाड़ दी, वहीं उसकी छोटी बहन कृष्णा का भी घर उजाड़ दिया। दोनों बहनों की शादी एक ही घर में हुई है। कृष्णा की शादी रवि से हुई है, ससुर और सालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा रवि ने दर्ज कराया है। परिवार के लोगों का कहना था कि वह दोनों को गांव में नहीं घुसने देंगे।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-12185069.html#sthash.pH1mIwyO.dpuf