गुरुवार सुबह रजनी के पिता जगदीश सिंह भाई बन्ने और काले आदि वहां पहुंच गए। सुनील के साथ मारपीट करने के बाद रजनी और उसी घर में ब्याही दूसरी बेटी कृष्ण को अपने साथ लेकर चले गए। साथ ही धमकी देते हुए सुनील के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। दोपहर में पुलिस सुनील के घर पहुंची तो वह घर से भाग गया और कई घंटे बाद वापस लौटा।
रवि के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे सुनील शौच के लिए खेत पर गया था। करीब आधा घंटे बाद गांव की एक महिला खेत की ओर गई तो वहां सुनील की लाश पड़ी देख इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सुनील की कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई थी। मौके पर एसएसपी राजेश डी मोदक और एसपी ग्रामीण बबिता साहू पहुंच गई। मृतक के भाई रवि ने हत्यारोप में ससुर जगदीश सालों को बन्ने और काले को नामजद किया है।
दूसरी बेटी का उजड़ा घर
सुनील की हत्या ने रजनी की मांग उजाड़ दी, वहीं उसकी छोटी बहन कृष्णा का भी घर उजाड़ दिया। दोनों बहनों की शादी एक ही घर में हुई है। कृष्णा की शादी रवि से हुई है, ससुर और सालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा रवि ने दर्ज कराया है। परिवार के लोगों का कहना था कि वह दोनों को गांव में नहीं घुसने देंगे।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-12185069.html#sthash.pH1mIwyO.dpuf
Leave a comment