Admission Open for 2025-26 in missionary schools including St. George’s
In Sri Lanka, protesters capture Rashtrapati Bhavan, Rajapaksa escapes, waving posters at the stadium
नईदिल्लीलीक्स… आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में प्रदर्शनाकारियों का राष्ट्रपति आवास पर कब्जा। राष्ट्रपति भागे। टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम पहुंचे।
श्रीलंका के आर्थिक हालात बदतर
श्रीलंका के आर्थिक हालत बद से बदतर हो गए हैं। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आज राष्ट्रपति भवन पर धावा बोलकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।
प्रदर्शनकारियों ने सांसद के घर पर भी किया हमला
प्रदर्शनकारियों को देखकर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भाग निकले। रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के आवास पर हमला किया गया। पूर्व पीएम भी प्रदर्शनकारियों की वजह से भाग गए थे।
पीएम ने पार्टी की आपात बैठक बुलाई
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओँ की आपात बैठक बुलाई है। स्पीकर से संसद सत्र शीघ्र बुलाने की मांग की है। साथ ही एसएलपीपी के सांसदों ने राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग की है।
आस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच में भी पहुंचे प्रदर्शनकारी
दूसरी ओर प्रदर्शनकारी कोलंबो के गाले में आस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान भी वहां भी पहुंच गए लेकिन बाहर से ही उन्होंने पोस्टर लहराए। लेकिन वह खेल के मैदान तक नहीं गए। मैच में किसी तरह का व्यवधान नहीं पड़ा।
क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी सड़कों पर
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी सड़कों पर उतर आए हैं। बताया जा रहा है वह भी देश के आर्थिक संकट को लेकर विरोध कर रहे हैं।