In the name of gold loan, miscreants cheated Canara Bank of 35 lakhs, connivance of bullion
आगरालीक्स…गोल्ड लोन के नाम पर शातिरों ने केनरा बैंक को 35 लाख का चूना लगाया।सर्राफ से मिलीभगत कर कर दिया घपला। 22 शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट…
22 लोगों के नाम से गोल्ड लोन लिया गया
थाना हरीपर्वत में दीवानी न्यायलय के समीप स्थित केनरा बैंक के सहायक प्रबंधक गुरुबाग सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें सर्राफ गिरीश चंद्र और प्रदीप वर्मा निवासी नगला पदी न्यू आगरा के साथ गोल्ड लोन लेने वाले 22 लोगों को नामजद किया है।
सर्राफ ने वजन और मूल्य भी ज्यादा दिखाया
आरोप है कि बैंक द्वारा रखे गए सर्राफ गिरीशचंद्र सर्राफ ने आभूषणों का वजन और मूल्य बढ़ाचढ़ाकर दिखाया।
लोन लेने वाले पते पर नहीं खुले तो खुला राज
बैंक ने गोल्ड लोन लेने वालों को नोटिस भेजे तो उन पतों पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। इस पर बैंक ने दूसरे सर्राफ से आभूषणों की जांच कराई तो उसमें गड़बड़ मिली।
हरीपर्वत थाने में दर्ज कराया मुकदमा
इसके बाद मुकदमा कायम कराया गया। इस संबंध में थाना हरीपर्वत पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।