नईदिल्लीलीक्स…भारत-बंग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन पुजारा पुरानी रफ्तार पर। पंत की तेजी के बाद श्रेयस ने कुछ हद तक सुधारे हालात।
लंच और चाय के बीच का खेल फिफ्टी-फिफ्टी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद का खेल फिफ्टी-फिफ्टी रहा। लंच से पहले का खेल बांग्लादेश के नाम रहा।
भारत ने 48 रन पर गंवाए तीन विकेट
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन 41 रन के स्कोर पर शुभमन गिल 20 रन बनाकर चलते बने। स्कोर में चार रन और जुड़े थे कि कप्तान केएल राहुल जमने के बाद 22 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। विराट कोहली भी एक रन बनाकर आउट हो गए।
ऋषभ पंत ने तेजी से बढ़ाया भारत का स्कोर
गिल के जाने के बाद आए पुजारा अपनी पुरानी रफ्तार पर कायम है, उन्होंने अपना विकेट तो जरूर नहीं गंवाया है लेकिन दूसरे छोर पर तीन विकेट गिरने के बाद आए ऋषभ पंत ने तेज रफ्तार से बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को पहले सौ के पार पहुंचाया। वह 46 रन बनाकर आउट हो गए।
पुजारा की ठुक-ठुक, रन बना रहे हैं अय्यर
इसके बाद से श्रेयस अय्यर ने रन बनाने का जिम्मा अपने कंधे पर उठा रखा है। वह चाय तक 77 गेंद में 41रन पर नाबाद हैं, जबकि दूसरे छोर पर पुजारा 122 गेंदों में 46 रनों पर अटके पड़े हैं। भारत ने चाय तक चार विकेट पर 178 रन बनाए हैं।