India bought five tonnes of tomatoes from Nepal, will be sold in UP at Rs 50 per kg, new crop also came in Madhya Pradesh
लखनऊलीक्स… .यूपी में अब टमाटर 50 रुपये प्रतिकिलो में। भारत ने नेपाल से खरीदा पांच टन टमाटर। एमपी और आंध्र प्रदेश में आई नई फसल। जल्द कीमतों में आएगी कमी।
नेपाल से 10 लाख टन खरीद, चार टन यूपी को मिला

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात के लिए अनुबंध किया है। एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनिस जोसेफ चंद्रा ने बताया कि नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है।
इसमें से 3-4 टन उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग 5 टन टमाटर रास्ते में है।
यूपी के शहरों में चुनिंदा दुकानों व वैन से बिक्री
उत्तर प्रदेश में 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आयातित और स्थानीय रूप से खरीदे गए टमाटर दोनों को चुनिंदा स्थानों पर स्थिर दुकानों के साथ-साथ मोबाइल वैन के माध्यम से बेचा जा रहा है। इसी के साथ मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में टमाटर की नई फसल की आवक थोक मंडियों में शुरू हो गई है और कीमतें भी कम हो रही हैं।