Words like molestation, prostitute and housewife will be out of the vocabulary of the law
नईदिल्लीलीक्स… कानूनी शब्दावली से बाहर हो जाएंगे छेड़छाड़, वेश्या और हाउसवाइफ जैसे शब्द। सुप्रीम कोर्ट ने जारी की हैंडबुक।
लैंगिक भेदभाव से बचने को हैंडबुक जारी
सुप्रीम कोर्ट ने लैंगिक भेदभाव को दर्शाने वाले शब्दों के इस्तेमाल करने से बचने के लिए एक हैंडबुक को जारी की। हैंडबुक में लैंगिक अन्यायपूर्ण शब्दों की शब्दावली है। साथ ही इसमें वैकल्पिक शब्द और वाक्यांश सुझाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने हैंडबुक को लांच किया
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बहस सुनने के लिए एकत्रित हुए। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने हैंडबुक को लॉन्च किया।
अनजाने में हो जाता है रूढिवादिता का उपयोग
सीजेआई ने कहा, ये शब्द अनुचित हैं और अतीत में न्यायाधीशों द्वारा इसका इस्तेमाल किया गया है। हैंडबुक का इरादा आलोचना करना या निर्णयों पर संदेह करना नहीं, बल्कि केवल यह दिखाना है कि अनजाने में कैसे रूढ़िवादिता का उपयोग किया जा सकता है।