India took six wickets of Australia in 29 minutes before lunch, India will have to struggle hard to win, four out till tea
इंदौरलीक्स… भारत ने आज लंच से पहले ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 29 मिनट में आस्ट्रेलिया के छह विकेट चटकाए पर जीत की डगर अभी मुश्किल। चाय तक चार विकेट गंवाए।
लंच से पहले भारत की जबरदस्त वापसी
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने जबरदस्त वापसी की। पहले दिन चार विकेट गंवाने के बाद आज सुबह आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था और पहले घंटे में आस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा था।
उमेश और अश्विन ने लगातार झटके विकेट
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद रोहित ने अश्विनी को गेंद थमाई और उन्होंने ब्रेक थ्रू दिलाया। इसके बाद उमेश यादव ने तेज गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया की टीम को झटके देने शुरू किए औऱ दोनों ने 29 मिनट में तीन-तीन विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को 197 रन पर रोक दिया। आस्ट्रेलिया को 88 रन की बढ़त मिली।
भारत ने चाय तक चार विकेट गंवाए
भारत ने चाय तक चार विकेट खोकर 79 रन बना लिए थे। वह आस्ट्रेलिया के पहली पारी की बढ़त से नौ रन पीछे है। चाय तक पुजारा 36 और अय्यर बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे।
भारत को बहना होगा पसीना
भारत को अभी मैच जीतने के लिए जमकर बल्लेबाजी करनी होगी और कम से कम तीन सौ प्लस का स्कोर खड़ा करना होगा, तभी वह जीत के नजदीक पहुंच सकता है।