आगरालीक्स..आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने जीती टी 20 सीरीज…पांडया, धवन, कोहली, नटराजन छाये…
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया सीरीज में अब 2—0 से आगे है. अभी तीसरा टी 20 खेला जाना बाकी है. टॉस जीतकर भारत ने आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज मेथ्यु वेड 58 रन और स्मिथ 46 रनों की बदौलत भारत को 195 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से एक बार फिर नटराजन ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए एक बार फिर धवन और राहुल ने शानदार पारी खेली. राहुल 30 रन और धवन 52 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान कोहली ने भी 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.. लेकिन अंतिम ओवरों में हार्दिक पांडया और श्रेयस अयर की ताबडतोड बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने ये मैच जीत लिया. हार्दिक् 42 रन बनाकर जबकि श्रेयस 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे. टीम इंडिया ने दो गेंद शेष रहते ही ये मैच अपने नाम कर लिया.