आगरालीक्स…एशिया कप फाइनल में भारत की सबसे बड़ी जीत. 1984 का रीप्ले, 10 विकेट से श्रीलंका को हराकर जीता टूर्नामेंट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए रविवार को एशिया कप फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट और 263 बॉल शेष् रहते हुए हरा दिया और टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. टीम के स्टार खिलाड़ी रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने श्रीलंका के छह विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पूरी श्रीलंका टीम 50 रन पर आलआउट हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए. बुमराज को एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए लक्ष्य 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. शुभमन गिल और ईशान किशन ने आसान लक्ष्य का शानदार तरीके से हासिल किया.
दूसरे ओवर में 4 विकेट झटके
श्रीलंका ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में गिरा दिया. जबकि मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर में ही श्रीलंका के चार विकेट गिराकर उन्हें बैकफुट पर ला दिया.
आगरा में जश्न
एशिया कप का फाइनल भारत के जीतने पर आगरा में जश्न मनाया गया. टीम इंडिया के चैम्पियन बनने पर मिठाई बांटी गई और वल्र्ड कप भी भारत के नाम होने की प्रार्थना की गई.