आगरालीक्स…भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे 4 विकेट से जीता. गिल ने 87, श्रेयस ने 59 और अक्षर ने 52 रन की पारी खेली…कप्तान रोहित फिर फेल….
भारत—इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में आज भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट और 68 गेंद शेष रहते हुए हरा दिया. नागपुर में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत वनडे में डेब्यू कर रहे यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने की. लेकिन 19 रन पर जयसवाल 15 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. अगले ही ओवर में रोहित शर्मा भी 2 रन बनाकर कैच थमा बैठे.
श्रेयस और गिल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
19 रन के स्कोर पर अपने दोनों विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अयर और उपकप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. एक छोर से श्रेयस अयर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और मात्र 30 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. 115 रन के स्कोर पर श्रेयस अयर 59 रन बनाकर आउट हुए. अगले बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल आए और उन्होंने रनों के क्रम को जारी रखा और तेज बल्लेबाजी की. दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत का चौथा विकेट 221 रन पर अक्षर पटेल के रूप में गिरा. उन्होंने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 52 रन बनाए. केएल राहुल 2 और शुभमन गिल 87 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांडया और रविंद्र जडेजा ने टीम को 38.8 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अंग्रेज ओपनरों ने धमाकेदार शुरुआत भी की और पहले 8 ओवर में ही 70 रन बना लिए. इसके बाद फिल सॉल्ट के रन आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम कभी भी अच्छी पॉजीशन पर नहीं दिखी और लगातार अपने विकेट समय समय पर गंवाते रहे. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 52 और बेथल ने 51 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की टीम 248 रन पर आलआउट हो गई. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3—3 विकेट लिए. कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला.