नईदिल्लीलीक्स… (16 July ) । अफगानिस्तान में अफगानी सेना और तालिबान की झड़प के दौरान आज भारतीय फोटो पत्रकार की हत्या कर दी गई।
समाचार एजेंसी रायटर के फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की आज सुबह अफगानिस्तान के कंधार में उस समय हत्या कर दी गई, जब वह अफगान सेना और तालिबान के बीच हो रही झड़प की फोटोग्राफी कर रहे थे। पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित दानिश जामिया मिलिया के छात्र रहे हैं और परिवार वर्तमान में मुंबई में रहता है। भारतीय दूतावास की ओर से इस बात जानकारी देते हुए हत्या पर शोक व्यक्त किया है।