आगरालीक्स …..यूक्रेन पर रूस के हमले में एक भारतीय छात्र नवीन की मौत, खारकीव में हवाई हमले में हुई मौत, आगरा के यूक्रेन में फंसे छात्रों के घर पहुंच रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी, सुरक्षित भारत ला जाएंगे छात्र
विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अरिंदम बागची ने बताया कि खारकीव में हुए हवाई हमले में एक भारतीय छात्र की भी मौत हुई है। मंत्रालय छात्र के परिवार के संपर्क में है।
पिता ने बताया, सुबह ही बेटे से हुई थी बात
कर्नाटक के रहने वाले नवीन खारकीव में रहकर पढ़ाई कर रहे थे, मंगलवार को रूस की सेना ने खारकीव में हवाई हमला किया। इसमें नवीन की भी मौत हो गई। नवीन के पिता शेखर गौड़ा का कहना है कि सुबह ही फोन पर बेटेस से बात हुई थी, दिन में दो से तीन बार बेटे से बात हो रही थी।
उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने नवीन के पिता से बात की। उनका कहना है कि नवीन के पार्थिव शरीर को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आगरा के यूक्रेन में फंसे छात्रों के घर पहुंच रहे जनप्रतिनिधि
आगरा के 39 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे, इसमें से पांच छात्र आगरा वापस आ गए हैं। अभी भी 34 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। मंगलवार को जनप्रतिनिधि भी छात्रों के घर पहुंचे। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी छात्रों के घर जा रहे हैं। एसडीएम निधि डोडवाल पंचशील कॉलोनी निवासी यूक्रेन में फंसी सुदीक्षा के घर पहुंची, परिजनों से बात की और मदद का भरोसा दिलाया। पुष्पांजलि नगर निवासी रजत भी यूक्रेन में हैं और मुरली विहार निवासी वैशाली भी यूक्रेन में फंसी हुई हैं उनसे भी एसडीएम मिली।