आगरालीक्स…झूलन गोस्वामी की गेंदबाजी और स्मृति मंधाना की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने दूसरा वनडे नौ विकेट से जीता. भारत के आगे साउथ अफ्रीका टीम दिखी बेबस
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया. झूलन गोस्वामी शानदार गेंदबाजी और स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने यह जीत हासिल की. अफ्रीका टीम 157 रन पर ही आलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 3 छक्के और 10 चौके की बदौलत 64 गेंदों पर 80 रन नाबाद बनाए. उनका साथ पूनम राउत ने दिया जिन्होंने नाबाद रहते हुए 8 चौके लगाकर 62 रन की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से एक विकेट जेमिमा रोड्रिग्स का गिरा.
कोरोना महामारी के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिलाओँ के बीच पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता है। श्रृंखला के दूसरे मैच में आज भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी
भारत की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शुरू से ही द. अफ्रीका की टीम पर दबाव बनाए रखा और ओपनर एल. ली को चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर दिया। इस समय टीम का स्कोर पांच रन था। द. अफ्रीका का स्कोर 20 रन पर पहुंचने के बाद एल वोलवार्ड भी 9 रन बनाकर आउट हो गईं।
राजेश्वरी, मानसी व कौर ने भी चटकाए विकेट
इसके बाद कप्तान एस लूस और एल गुडाल ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को कुछ संभाला। दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई लेकिन इस जोड़ी को मानसी जोशी ने लूस को आउट कर तोड़ा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरते गए। पूरी टीम 41 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन 49 रन गुडाल ने बनाए।
भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन, मानसी जोशी ने दो और हरमन प्रीत कौर ने एक विकेट लिया।