मुंबईलीक्स…महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत। इंग्लैंड को 347 रन से हराया। आगरा की दीप्ति शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड। नौ विकेट लिए।
भारत के 428 रन के दबाव में आई इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मुंबई में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 136 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड 136 और 131 रनों के स्कोर पर सिमटी

भारत ने इंग्लैंड को फॉलोआन न देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर 186 रन पर छह विकेट घोषित कर इंग्लैड को जीत के लिए 478 रन का लक्ष्य दिया लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी भी 131 रन पर सिमट गई।
दीप्ति के नौ विकेट और बल्लेबाजी में भी अर्द्धशतक
आगरा की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। बल्लेबाजी में भी 67 और 20 रन का योगदान दिया।