India’s winning campaign continues in the World Cup. Beat Bangladesh by 7 wickets. Kohli scored unbeaten 48th century
आगरालीक्स…विश्व कप में भारत का विजय अभियान जारी. बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. कोहली ने जमाया नाबाद 48वां शतक…अंतिम तीन ओवर में दिखा अजब—गजब खेल
भारत में खेले जा रहे एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में भारत ने आज पुणे में बांग्लादेश को 7 विकेट और 51 बॉल शेष रहते हुए हरा दिया. भारत के स्टार बल्लेबाज और चेस मास्टर विराट कोहली ने नाबाद 103 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया. कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन और श्रेयस अययर ने 19 रन बनाए. केएल राहुल 34 रन बनाकर विराट कोहली के साथ नाबाद लौटे. विराट कोहली को प्लेयर आफ द मैच चुना गया.
इससे पहले बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से लिट्टन दास ने सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली. महमुदुलला ने किफायती और तेज रफ्तार से 46 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा ने 38 रन देकर देा विकेट लिए. बुमराह, सिराज को भी दो दो विकेट मिले. कुलदीप और शार्दुल ने एक—एक विकेट लिया.