आगरालीक्स.. आगरा में सब्जी से लेकर सरसों के तेल पर महंगाई सातवें आसमान पर है, आलू भाव खा रहा है, सरसों का तेल 120 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक है।
आगरा में सब्जी के रेट तेजी से बढ रहे हैं, आलू 35 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। इसमें भी 35 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा आलू मीठा है, इसी तरह से टमाटर के रेट 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं, खीरा का रेट 50 रुपये तक पहुंच गया है। गोभी, तौरई से लेकर पालक भी सस्ता नहीं है, थोक सब्जी मंडी के भाव और फुटकर के रेट में मांग बढने से अंतर बढता जा रहा है।

सरसों का तेल 40 रुपये तक बढा
सरसों में किसी अन्य खाद्य तेल को मिक्स करने पर रोक लगा दी है, इसके साथ ही लोग सरसों का तेल अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे सरसों के तेल के रेट भी बढ गए हैं। आगरा में सरसों के तेल के रेट पिछले 30 दिनों में 80 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम से बढकर 120 से 150 रुपये तक पहुंच गए हैं।