आगरालीक्स…(2 June 2021 Agra) आगरा अनलॉक हुआ तो बाहर निकलकर पता लगा—बाप रे…पेट्रोल तो सौ के करीब पहुंच गया है. एक हफ्ते में चार बार बढ़ चुके हैं पेट्रोल—डीजल के दाम. जानिए लेटेस्ट प्राइस
बाजार खुले तो बढ़ा ट्रैफिक
आंशिक लॉकडाउन में अधिकतर लोग घरों पर ही थे. जरूरी काम से जाने वाले लोगों का ही घर से बाहर निकलना था लेकिन अनलॉक होते ही लोगों का काम फिर से चलने लगा है. बाजार खुल गए हैं. दुकानदार अपनी—अपनी दुकानों पर जाना शुरू हो गए हैं. ऐसे में आगरा में ट्रैफिक भी बढ़ गया है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों को बाहर निकलते ही ये भी पता लगा कि आगरा में पेट्रोल प्रति लीटर सौ के करीब पहुंच गया है. ऐसे में लोगों के लिए ये एक और महंगाई का सामना करने वाला रहा.

पिछले एक सप्ताह में चार बार बढ़े दाम
आगरा में पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के दाम चार बार बढ़ चुके हैं. तीन बार ऐसा हुआ जिसमें से पेट्रोल के दाम बढ़े नहीं है. यानी एक सप्ताह में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हों. आगरा में इस समय पेट्रोल के दाम 91.59 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल के दाम 85.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आगरा में अब ये हैं दाम
पेट्रोल 91.59 रुपये प्रति लीटर
डीजल 85.46 रुपये प्रति लीटर