Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Initiative for environmental protection: After cleaning the temples, the broken idols were immersed in water by melting them
आगरालीक्स…आगरा में पर्यवरण संरक्षण के लिए पहल। मंदिरों की साफ-सफाई के साथ खंडित मूर्तियों को गलाकर किया जाता है विर्सजन।
फूल-पत्तों की खाद बनाने को गड्ढे में दबाया
शिवसेवा समित की सविता शर्मा द्वारा इस तरह की पहल की गई है। इसके तहत मंदिरों की साफ-सफाई की गई पेड़ों और मंदिरों में चढ़ाए गए फूल-पत्तों को गड्ढा खोदकर खाद के लिए संरक्षित कर दिया।
मंदिरों में रखी खंडित देव मूर्तियां पानी में गलाईं
इसके साथ खंडित देव प्रतिमाएं जो आसपास के लोग अपने घरों से लाकर मंदिर में रख जाते हैं, उन्हें एकत्रित कर सभी को पहले पानी में गलाया गया। इसके बाद निर्माल्य विसर्जन गाड़ी से उन्हें यमुना नदी ले जाया गया और वहां उनका विधिविधान से विसर्जन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।