आगरालीक्स.. आगरा में अपने बेटे से जेल में मिलने गए पिता की गेट पर ही मौत हो गई, जेल में मुलाकात के लिए पर्ची बनवाने के साथ ही तबीयत बिगडती चली गई, उन्हें गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां उनकी मौत हो गई।
आगरा के शहीद नगर सदर निवासी मुन्ना (45) रेपक बुधवार को अपने बेटे अब्दुल कलाम से मिलने के लिए जिला जेल पहुंचे थे। अब्दुल कलाम दो साल से जेल में बंद हैं। उन्होंने बेट से मिलने के लिए पर्ची बनवाई, इसी दौरान तबीयत बिगड गई, परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां उनकी मौत हो गई।