Inspector’s bike seized for without number in Agra#agranews
आगरालीकस…(3 September 2021 Agra News) आगरा में बिना नंबर की बुलेट पर चल रहे थे दारोगा जी. एसएसपी ने देखा, गाड़ी से उतरे और चाबी निकालकर ले गए. बाइक हो गई सीज
एसएसपी ने रोका
आगरा में शुक्रवार को बिना नंबर की बुलेट पर चल रहे दरोगा की बाइक सीज कर दी गई है. खुद एसएसपी ने उनकी गाड़ी को देखा और चाबी निकालकर अपने साथ ले गए. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को सीज कर दिया. दरअसल, मामला शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे कलक्ट्रेट का है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी मुनिराज जी आफिस से अपनी गाड़ी से निकल रहे थे. तभी उन्होंने सामने एक दरोगा को बिना नंबर की बुलेट पर आते हुए देखा. इस पर एसएसपी ने अपनी गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी से उतरकर तुरंत दारोगा की बाइक के सामने आ गए.
दारोगा की बाइक की सीज
एसएसपी को सामने देख दारोगा सकपका गए. इससे पहले कि वो कुछ समझते एसएसपी ने उनसे उनकी गाड़ी के नंबर न होने का कारण पूछा. कोई जवाब न मिलने पर एसएसपी ने तुरंत बुलेट की चाबी निकाली और अपने साथ ले गए. बाद में एसएसपी के निर्देश पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने दारोगा की बाइक को सीज कर दिया.