आगरालीक्स…(27 December 2021 Agra News) आगरा में दरोगा की कार ने दो बाइक सवार को रौंदा एयरबैग न होता तो दारोगा को अपनी जान से धोना पड़ जाता हाथ…
आगरा के थाना मलपुरा अंतर्गत नहर दक्षिणी बाईपास पर सोमवार शाम करीब पांच बजे एक घटना हो गई. तेज गति से आ रही एक कार ने सिरौली नहर के पास कई लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए दो बाइक सवारों को रौंद दिया. यही नहीं हादसा इतना भयंकर था कि कार आगे जाकर बुरी तरह से टकरा गई. कार एक दारोगा की थी. गाड़ी के एयरबैग खुल गए जिसके कारण दारोगा की जान बच गई. सूचना पर पुलिस और लोग पहुंच गए. दोनों घायलों को एसएन में भर्ती कराया गया है.
हादसे में घायल हुए दोनों युवकों के नाम अभयपुरा निवासी मान सिंह और उसका साथी मुकेश बताए गए हैं. दोनों बाइक से किसी काम के लिए रोहता की ओर जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि कार काफी तेज गति में थी. वह हाथरस के सादाबाद में तैनात बताया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. दोनेां घायलों का एसएन में इलाज चल रहा है.