IPL-2023 final today: There will be a possibility of rain, if the game does not happen then this team will be declared champion
नईदिल्लीलीक्स…आईपीएल-2023 का फाइनल आज खेला जाएगा। बाहर के दर्शकों ने स्टेडियम में गुजारी रात। आज भी मौसम रहा खराब तो जानें कौन बनेगा विजेता…
भारी बारिश के कारण स्थगित किया गया
रविवार को बारिश की वजह से टल गया आईपीएल का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से इसे रिजर्व डे यानी 29 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था।
दर्शकों ने स्टेडियम के फर्शों पर काटी रात
आईपीएल का फाइनल देखने आए दूरदराज के दर्शकों ने कल रात खेल नहीं हो पाने की वजह से रात स्टेडियम के हॉल और अन्य स्थानों पर खुले में ही रात गुजारी।
मौसम विभाग ने कहा- बादल छाएंगे लेकिन बारिश होने की संभावना कम
मौसम विभाग के मुताबिक शाम के वक्त भी बादल छाये रहने की आशंका है। लेकिन बारिश होने की संभावना बहुत थोड़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां करीब 11 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 55 प्रतिशत आर्द्रता रह सकती है।
प्वाइंटस टेबल की टॉपर होगी विजयी
मौसम के तो सही रहने की उम्मीद है। लेकिन अगर मैच बिल्कुल भी नहीं हो पाया तो लीग मैचों में प्वाइंटस टेबल में उपर रहने वाली टीम को विजयी घोषित कर दिया जाएगा।
गुजरात को मिल सकता है फायदा
इस हिसाब से गुजरात टाइटंस को फायदा मिलेगा, क्योंकि प्वाइंटस टेबल में ये टीम 1 नंबर पर मौजूद है। अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा, तो गुजरात को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा।