3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
IPL auction on 24-25 November: 25 players from UP will be bid, many veterans have not been retained
आगरालीक्स…यूपी के पांच क्रिकेटरों को छोड़ कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार आईपीएल में रिटेन नहीं। यूपी के 25 खिलाड़ियों की होगी नीलामी देखें लिस्ट
574 खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी
बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी की है। ये खिलाड़ी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाली आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेंगे। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
10 टीमों में 204 खिलाड़ियों की जगह खाली
आईपीएल की 10 टीमों में इस समय 204 खिलाड़ियों की जगह खाली है। टीमें 70 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। बीसीसीआई की जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं।
नीलामी में शामिल होने वाले यूपी के खिलाड़ी
समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, पीयूष चावला, नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, स्वास्तिक चिकारा, माधव कौशिक, जीशान अंसारी, प्रियम गर्ग, विपराज निगम, जसमेर धनकर, शिवम मावी, सिर्द्धाथ यादव, आकिब खान, अंकित राजपूत, नमन तिवारी, प्रिंस यादव, हर्ष त्यागी, शिवा सिंह, रितुराज शर्मा, कृतज्ञ सिंह, विजय यादव, अभिनंदन सिंह, विनीत पंवार शामिल हैं।
कुलदीप यादव समेत पांच खिलाड़ी पुरानी टीमों के साथ
वहीं कुलदीप यादव समेत यूपी के पांच खिलाड़ी पुरानी टीमों में बने रहेंगे।