आगरालीक्स…(31 August 2021 Agra News) आगरा में बारिश हो रही है. मंगलवार को तापमान सामान्य से कम पहुंचा. आगरा में बारिश को लेकर जानिए क्या है मौसम विभाग का अलर्ट
बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
आगरा में बारिश हो रही है. दो दिन से बादल छाए हुए हैं. सोमवार रात को भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी. इधर मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए रहे. दिन में थोड़ी धूप निकली लेकिन बाद में फिर से मौसम खुशनुमा हो गया. शाम होते—होते आगरा में बारिश शुरू हो गई है. बारिश होने के कारण आगरा में तापमान भी कम हुआ है. मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान कई दिनों बाद सामान्य से कम नजर आया. मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम था तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 दर्ज किया गया जो कि अभी भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
सात दिन तक हर रोज बारिश का अलर्ट
इधर मौसम विभाग ने आने वाले एक सप्ताह तक हर रोज शहर में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि आगरा में बारिश लगातार रह सकती है. सप्ताह के अंत में तो भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक हो सकता है. इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.