आगरालीक्स…यूपी में तंबाकू कारोबारी के यहां आईटी रेड. साढ़े चार करोड़ का कैश और रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज, लेम्बोर्गिनी जैसी लग्जरी कारें बरामद..14 प्रतिष्ठानों पर रेड अभी भी जारी
यूपी में तंबाकू के बड़े कारोबारी वंशीधर श्रीराम फर्म के प्रतिष्ठानों पर आईटी की रेड कल से जारी है. आयकर के 50 से अधिका अधिकारियों की टीमों ने गुरुवार दोपहर से इनके प्रतिष्ठानों पर रेड मार रहे हैं. कारेाबारी के कानपुर, दिल्ली, अहमदाबाद समेत 14 प्रतिष्ठानों पर जांच आज दूसरे दिन भी जारी है. जानकारी के अनुसार कारोबारी के यहां से साढ़े चार करोड़ रुपये कैश और लग्जरी कारें बरामद की हैं. इसमें 50 करोड़ कीमत की लग्जरी कारें जैसे मर्सिडीज, रोल्स रॉयल, लेम्बोर्गिनी आदि मिली हैं. कारोबारी की ओर से 25 से 30 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखा रहे थे लेकिन जांच में 100 करोड़ से ऊपर मिला है.
गुरुवार दोपहर को आयकर अधिकारियों की टीमों ने पहले तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था. रामगंज में कारेाबारी का पुराना कार्यालय है. पहले कारोबारी आर्यनगर में रहते थे, लेकिन सालों पहले वह दिल्ली चले गए और कारोबार को अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया. शहर में कारोबारी की फैक्ट्री है और कारोबारी सभी प्रमुख पान मसाला कारेाबारियों को बड़े पैमाने पर तंबाकू सप्लाई करते हैं. टीमों ने बड़े पैमाने से दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किए हैं.