लखनऊलीक्स… काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ रोजमर्रा का हिस्सा। उमड़ रही आस्था की लहर
मंगला आरती से लेकर शयन आरती तक कतारें
काशी विश्वनाथ धाम में मंगला आरती से लेकर शयन आरती तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। पिछले वर्ष की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में 49% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
शनिवार-रविवार को औसतन दो लाख लोग आ रहे
सप्ताहांत पर औसतन दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं। दिसंबर माह के पहले पखवाड़े में ही लगभग पांच लाख भक्तों ने दर्शन किए।
पुनर्निर्माण के बाद के बाद 20 करोड़ भक्तों ने दर्शन किए
13 दिसंबर 2021 को लोकार्पण के बाद से लेकर नवंबर 2024 तक 19.36 करोड़ भक्त काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक धाम के पुनर्निर्माण के बाद श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। यही कारण है कि देश-विदेश से भक्त बड़ी संख्या में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं।