Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Jam in Agra: There was jam in Agra from morning till evening on Tuesday#agranews
आगरालीक्स…(24 August 2021 Agra News) आगरा में सुबह से जाम लगा हुआ है. त्योहार के बाद अपने काम और घर पर लौट रहे लोग. वाहन न मिलने से हो रही परेशानी. कई लोग पैदल ही जाते दिखे
त्योहार के बाद जाने लगे अपने घर—काम पर
आगरा में रक्षाबंधन का त्योहार खत्म् होने के बाद अब लोगों का फिर से अपने काम और घर पर लौटना शुरू हो गया है. सोमवार को प्रतिपदा होने के कारण अधिकतर लोग नहीं गए लेकिन आज द्वितीया होने पर लोगों का अपने काम पर और घरों पर लौटना शुरू हो गया. जो बहनें अपने मायके आई हुई थीं वो आज फिर अपने ससुराल जाते हुए दिखाई दीं. जो भाई त्योहार पर अपने घर आए हुए थे वो वापस फिर से अपने काम पर जा रहे थे.
सुबह से जाम
आगरा में मंगलवार सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही. शहर के मुख्य मार्गों के अलावा हाईवे पर भी लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा. आईएसबीटी पर भी लोगों की सुबह से भीड़ दिखाई देना शुरू हो गई. सबसे ज्यादा जाम की स्थिति आगरा—अलीगढ़ मार्ग पर दिखाई दी. रक्षाबंधन वाले दिन भी इस मार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम लगा हुआ था जिसके कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं आज मंगलवार को भी कुछ ऐसे ही हालात रहे. जाम के कारण एक घंटे की दूरी 3 से 4 घंटे में हो रही थी पूरी.
वाहन नहीं मिला तो पैदल जाने लगे लोग
शहर के मार्गों पर भी लोगों को वाहनों के लिए जूझना पड़ा. जो भी आटो आ रहा था वह फुल हो रहा था. शहर के भगवान टाकीज चौराहा, रामबाग चौराहा, सिकंदरा चौराहा, बोदला, शाहगंज चौराहा, बिजलीघर चौराहा पर लोगों की भीड़ खड़ी दिखाई दी जो कि जाने के लिए वाहनों का इंतजार कर रहा था. जो भी आटो आता वह तुरंत फुल हो जाता. ऐसे में महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कतें हुईं.