Janakpuri 2023 : Shree Ramleela Comittee inspection for proposed Janakpuri 2023 #agra
आगरालीक्स ….आगरा में इस बार कहां सजेगी जनकपुरी, श्री रामलीला कमेटी ने जनकपुरी के संभावित स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है।
आगरा में सितंबर में राम बारात और जनकपुरी का आयोजन होगा। इसके लिए श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कमेटी गठित की है। कमेटी ने संभावित स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है, इस बार नई जगह पर जनकपुरी सजाई जा सकती है।
तीन दिन का जनकपुरी आयोजन
रामबारात के साथ ही जनकपुरी का आयोजन भी भव्य होता है, तीन दिन तक जनकपुरी आयोजन चलता है। पिछली बार दयालबाग में जनकपुरी सजाई गई थी, जानकी मंदिर की तर्ज पर जनक महल बना था।
4500 वर्ग मीटर पर बना था जानकी मंदिर
खंदारी चौराहे से केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर चले, यह रोड दयालबाग 100 फुट रोड की तरफ टर्न हुआ है। जब इस रोड पर जाते हैं तो बाईं तरह कई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग हैं, मंगलम शिला और पुष्पांजलि के बीच में 4500 वर्ग मीटर के खाली प्लाट में जनकपुरी के लिए जनक महल बनाया गया था।