
रामपुर से सांसद रहीं जयाप्रदा ने बुधवार को लखनऊ के आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सारी औपचारिकता रात में पूरी की थी। इसके लिए सिर्फ दस मिनट में उनका बायोमेट्रिक टेस्ट और बाकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। जिसके बाद उन्हें लाइसेंस दे दिया गया था। इस फार्म में उन्होंने अपने निवास का पता 2/13, विपुल खंड, गोमती नगर दिया है। यह अमर सिंह का निवास है। जयाप्रदा को ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में वीआईपी ट्रीटमेंट पर ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर रवींद्र नायक का कहना है कि इस मसले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। आरटीओ में अफसर और कर्मचारी छुट्टी के दिन भी काम करते हैं। रात साढ़े नौ बजे लाइसेंस बनना कोई बड़ी बात नहीं है। जयाप्रदा का स्थानीय पता पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी आरटीओ ही दे सकेंगे। साथ ही कहा कि नियमों के तहत ही जयाप्रदा के आवेदन पर कार्रवाई हुई होगी।
जयाप्रदा के पता के बारे में आरटीओ सगीर अहमद अंसारी ने कहा कि वह प्रख्यात अभिनेत्री हैं, दिन में उनके लाइसेंस बनवाने के लिए आने कर यहां काफी दिक्कत हो जाती। यहीं सब दिक्कत को देखते हुए जयाप्रदा के लिए अलग से व्यवस्था की गई। जयाप्रदा के स्थानीय पते के बारे में पूछने पर सगीर अहमद ने कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने एआरटीओ रितु सिंह पर टाला तो एआरटीओ रितु सिंह ने गेंद आरटीओ के पाले में डाल दी।
Leave a comment