आगरालीक्स…युवाओं के लिए इजरायल, जापान और जर्मनी में नौकरी के अवसर. rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन..दो लाख से अधिक तक की सेलरी
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि भारत सरकार एवं एनएसडीसी के संयुक्त प्रयास से इजराइल, जापान एवं जर्मनी में प्रदेश के प्रशिक्षित युवक-युवतियों के लिए होमबेस्ड केयरगीवर, पेशेन्ट केयर, केयरगीवर एवं नर्सिंग के पदों पर भर्ती की जा रही हैं। इजराइल में होमबेस्ड केयरगीवर के 5000 पदों के लिए 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां, जिनके पास न्यूनतम एक वर्ष से अधिक का अनुभव है, अर्ह होंगे।
इसी प्रकार जापान में केयरगीवर एवं केयर टेकर के 50 पदों के लिये वांछित अर्हता तीन माह से अधिक का अनुभव रखने वाले 20 से 27 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां अर्ह होंगें। साथ ही जर्मनी में सहायक नर्स के 250 पदों के लिए 24 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवक युवतियां जिनके पास न्यूनतम एक वर्ष से अधिक का अनुभव है, अर्ह होंगे। वेतनसीमा लगभग रू0 1,16,976/-से 2,29,925/- प्रतिमाह तक होगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक युवक युवतियां रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन (rojgaarsangam.up.gov.in) पोर्टल पर 31 मार्च 2025 तक जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सॉई का तकिया चौराहा, एम०जी०रोड, आगरा में सम्पर्क कर सकते हैं।