आगरालीक्स …आगरा में जोंस मिल में चल रहे गुपचुप तरीके से निर्माण को रुकवाया, ईओडब्ल्यू ने सबसे बड़े जमीन घोटाले में 15 के खिलाफ आरोप पत्र किए तैयार। जानें कहां तक पहुंची जांच
आगरा के जोंस मिल में 19 जुलाई 2020 को विस्फोट होने के बाद तत्कालीन डीएम प्रभु एन सिंह के आदेश पर एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव ने जांच की। करोड़ों की जमीन घोटाला सामने आया था। जोंस मिल प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) कानपुर द्वारा की जा रही है। इसी बीच प्रशासन को जानकारी मिली कि जोंस मिल में गुपचुप तरीके से निर्माण चल रहा है। एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह का मीडिया से कहना है कि रविवार को निर्माण किए जानकारी मिली थी पुलिस फोर्स भेजकर निर्माण रुकवा दिया गया है।
ईओडब्ल्यू ने 15 के खिलाफ तैयार किए आरोप पत्र
इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू कानपुर द्वारा की जा रही है। 15 लोगों के खिलाफ अरबों की जमीन घोटाले में आरोप पत्र तैयार हो चुके हैं, 110 लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।